संगीत की कुछ जानकारी
राग की परिभाषा{Raga}
राग शब्द का अर्थ है 'आनंद देना'!! कम से कम पांच और अधिक से अधिक सात विशिष्ठ तथा वर्णों की बहुत सुंदर तालबद्धध रचना जिससे आनंद की प्राप्ति हो
उसे राग कहते हैं ।।
अर्थात...........
जो सुनने वाले के चित्त "मन" को मोह ले उसे राग कहते हैं ।।
राग में कम से कम पांच और अधिक से अधिक सात स्वर हो सकते हैं ।।
और रागों की उत्पत्ति थाटो से मानी गई है । चूकी राग गाय बजाए जाते हैं ।।
इसलिए उन्हें रंजक होना ही चाहिए,,
रागों से विभिन्न रसों की अनुभूति होती है।।
_Lbmusicentertainment_
#Raag,#Sangeet,#Lbmusicentertainment,,
1 Comments
Apki share ki spelling galat h, correct it
ReplyDelete