तुम हो कमल का फूल ओ मैया मेरी
तुम हो कमल का फूल ओ मैया मेरी...
कौड़ी कौड़ी माया जोड़ी
माया जोड़ी माया जोड़ी
धन कमाया भरपूर ओ मैया मेरी
तुम हो कमल का फूल ओ मैया मेरी....
बेटा बेटी दोनों ही पाले
दोनों ही पाले दोनों ही पाले
प्यार दिया भरपूर ओ मैया मेरी
तुम हो कमल के का फूल ओ मैया मेरी....
सोचा था बेटी मेरी सेवा करेगी
सेवा करेगी सेवा करेगी
ब्याह गई है बड़ी दूर ओ मैया मेरी
तुम हो कमल का फूल ओ मैया मेरी....
सोचा था बेटा मेरी मर्जी सुनेगा
मर्जी सुनेगा मर्जी सुनेगा
हो गया मन से दूर ओ मैया मेरी
तुम हो कमल का फूल ओ मैया मेरी....
तन की मैल हमने धोई मलमल के
धोई मलमल के धोई मलमल के
मन की ना धोई मैल ओ मैया मेरी
तुम हो कमल का फूल ओ मैया मेरी....
सोचा था काया मेरे संग चलेगी
संग चलेगी मेरे संग चलेगी
जल भून हो गई राख ओ मैया
मेरी तुम हो कमल का फूल ओ मैया मेरी....
0 Comments