हमें तुमसे प्यार कितना !!
हमें तुमसे प्यार कितना , ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना ......
सुना गम जुदाई का उठाते हैं लोग ,
जाने जिंदगी कैसे बिताते हैं लोग
दिन भी यहां तो लगे, बरस के समान
हमें इंतजार कितना , ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना ........
तुम्हें कोई और देखे तो जलता है दिल
बड़ी मुश्किलों से फिर संभलता है दिल
क्या क्या जतन करते हैं तुम्हें क्या पता
ये दिल बेकरार कितना , हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना .....
हमें तुमसे प्यार कितना ......
-LbMusicEntertainment-
#Kishorkumar,#Humaintumsepyaar,
#Lbmusicentertaiment,,
0 Comments