Sawli Surat Pe Mohan Dil Deewana Ho Gya Lyrics / सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया लिरिक्स

सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया !!


सांवली सूरत पे मोहन,दिल दीवाना हो गया ।

दिल दीवाना हो गया मेरा,दिल दीवाना हो गया ।।


एक तो तेरे नैन तिरछे, दूसरा काजल लगा ।

तीसरा, नजरें मिलाना दिल दीवाना हो गया ।।

सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया !!


एक तो तेरे होंठ पतले, दूसरा लाली लगी ।

तीसरा,तेरा मुस्कुराना दिल दीवाना हो गया  ।।

सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया  !!


एक तो तेरे हाथ कोमल,दूसरा मेहंदी लगी ।

तीसरा, मुरली बजाना दिल दीवाना हो गया ।।

सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया !!


एक तो तेरे पांव नाजुक,दूसरा पायल बधी ।

तीसरा, घुंगरू बजाना दिल दीवाना हो गया ।।

सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया !!


एक तो तेरे भोग छप्पन ,दूसरा माखन धरा ।

तीसरा , खिचड़े का खाना दिल दीवाना हो गया ।।

सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया !!


एक तो तेरे साथ राधा , दूसरा रुक्मण खड़ी ।

तीसरा , मीरा का आना दिल दीवाना हो गया ।।

 सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया !!

-LbMusicEntertainment- 

#krishnabhajan,#Sawlisurat,

#lbmusicentertainment,,


Post a Comment

0 Comments