Lazzate Ghum Badha dijiye / लज्जते गम बढ़ा दीजिए लिरिक्स

 लज्जते गम बढ़ा दीजिए  !!


लज्जते गम बढ़ा दीजिए , आप फिर मुस्कुरा दीजिए 

लज्जते गम बढ़ा दीजिए....।।


चाँद कब तक गहन में रहे 

अब तो जुल्फे हटा दीजिए 

आप फिर मुस्कुर दीजिए 

 लज्जते गम बढ़ा दीजिए.....।।


मेरा दामन बहुत साफ है 

कोई तोहमत लगा दीजिए 

लज्जते गम बढ़ा दीजिए....।।


कीमत-ए-दिल बता दीजिए 

खाक लेकर उड़ा दीजिए 

लज्जते गम बढ़ा दीजिए .....।।


आप अंधेरे में कब तक रहे 

फिर कोई घर जला दीजिए

लज्जते गम बढ़ा दीजिए .....।।


एक समुंदर ने आवाज दी

मुझको पानी पिला दीजिए

लज्जते गम बढ़ा दीजिए .....।।

-LbMusicEntertainment- 

#Anupjalota,#Ghazal,#Lbmusicentertainment,

Post a Comment

0 Comments