ये रेशमी ज़ुल्फें , ये शरबती आँखे !!
ये रेशमी ज़ुल्फें , ये शरबती आँखे
इन्हें देखकर , जी रहे हैं सभी ....
जो यह आँखें शरम से , झुक जाएंगी
सारी बातें यहीं बस , रुक जाएंगी
चुप रहना , ये अफ़शाना , कोई इनको ना बतलाना
कि इन्हें देखकर पी रहे हैं सभी ....
जुल्फ़े मगरुर ईतनी , हो जाएंगी
दिल को तड़पाएंगी, जी को तरसाएगी
ये कर देंगी दीवाना कोई, इनको ना बतलाना
कि इन्हें देखकर जी रहें हैं सभी ....
सारे इनकी शिकायत करते हैं
फिर भी इनसे मोहब्बत करते हैं
ये क्या जादू है जाने ,फिर चाक गिरेबाँ दीवाने
कि इन्हें देखके सी रहें हैं सभी ....
-LbMusicEntertainment-
#Rajeshkhanaa,#Mrafi,
#Lbmusicentertainment,,
0 Comments