Dil Kehta Hai Chal Unse Mil / दिल कहता है चल उनसे मिल

                  Dil Khata Hai !!

 दिल कहता है चल उनसे मिल , उठते हैं कदम रुक जातें हैं 

दिल हमको कभी समझाता है, हम दिल को कभी समझाते हैं 


हम जबसे है जुदा , ये मेरे हमनसी 

यू देखो तो मेरे , दामन में क्या नहीँ 

दौलत का चाँद है , शोहरत की चाँदनी 

मगर तुम्हें खो के , लगे हैं मुझे ऐसा ,,

के तुम नहीं तो कुछ भी नहीं

तुम क्या जानो , अब हम कितना , दिल ही दिल में पछताते हैं 

दिल हमको कभी समझाता है, हम दिल को कभी समझाते हैं ....।।


वो दिन थे क्या हंसी , दोनों थे साथ में 

और बाहें आपकी, थी मेरे हाथ में 

तुम ही तुम थे सनम , मेरे दिन रात मे 

पर इतनी बुलंदी , पे तुम हो मेरी जा 

आये ना दामन अब हाथ में,,

पाना तुमको मुमकिन ही नहीँ , सोचे भी तो हम घबराते हैं 

दिल हमको कभी समझाता है, हम दिल को कभी समझाते हैं 

दिल कहेता है चल उनसे मिल , उठते हैं कदम रुक जातें हैं ......।।

-LbMusicEntertainment- 

#Kumarsanu,#Dilkhetahai,#Alkayagnik,

#Lbmusicentertainment,,

Post a Comment

0 Comments