Aise Tere Baghair Jiye Ja Rahe Hain Hum lyrics / ऐसे तेरे बगैर जिए जा रहे हैं हम लिरिक्स

Aise Tere Baghair Jiye Ja Rahe Hain Hum lyrics hindi

ऐसे तेरे बगैर जिए जा रहे हैं हम

जैसे कोई गुनाह किए जा रहे हैं हम....


तू जिंदगी है तुझसे रहे दूर किस तरह

 मर-मर के जी रहे हैं तेरे गम में इस तरह 

तेरे गम में इस तरह .......

इल्जाम जैसे कोई लिए जा रहे हैं हम ........

 जैसे कोई गुनाह किए जा रहे हैं हम

ऐसे तेरे बगैर ऐसे जिए जा रहे हैं .......


कहते हैं लोग जिंदा है तुझसे बिछड़ कर हम

 लेकिन तेरी जुदाई में बिछड़े हुए सनम 

बिछड़े हुए सनम ..........

काधों पे अपनी लाश लिए जा रहे हैं हम 

जैसे कोई गुनाह किए जा रहे हैं हम 

ऐसे तेरे बगैर जिए जा रहे हैं हम ........


दिल रो रहा है आंख में आंसू मगर नहीं 

रुसवा ना तेरा प्यार हो फरियाद से कहीं 

फरियाद से कही .........

इस डर से अपने होंठ सिए जा रहे हैं हम

 जैसे कोई गुनाह किए जा रहे हैं हम 

ऐसे तेरे बगैर जिए जा रहे हैं .........

-LbMusicEntertainment.com-

#chandandaas,,#Ghazal,,#Lbmusicentertainment,,#bestghazal,,

Post a Comment

1 Comments

  1. लिरिक्स के साथ गीतकार का नाम भी देना चाहिए नहीं तो गीत लिखने वाले के साथ नाइंसाफी है ।

    ReplyDelete