Aise Tere Baghair Jiye Ja Rahe Hain Hum lyrics hindi
ऐसे तेरे बगैर जिए जा रहे हैं हम
जैसे कोई गुनाह किए जा रहे हैं हम....
तू जिंदगी है तुझसे रहे दूर किस तरह
मर-मर के जी रहे हैं तेरे गम में इस तरह
तेरे गम में इस तरह .......
इल्जाम जैसे कोई लिए जा रहे हैं हम ........
जैसे कोई गुनाह किए जा रहे हैं हम
ऐसे तेरे बगैर ऐसे जिए जा रहे हैं .......
कहते हैं लोग जिंदा है तुझसे बिछड़ कर हम
लेकिन तेरी जुदाई में बिछड़े हुए सनम
बिछड़े हुए सनम ..........
काधों पे अपनी लाश लिए जा रहे हैं हम
जैसे कोई गुनाह किए जा रहे हैं हम
ऐसे तेरे बगैर जिए जा रहे हैं हम ........
दिल रो रहा है आंख में आंसू मगर नहीं
रुसवा ना तेरा प्यार हो फरियाद से कहीं
फरियाद से कही .........
इस डर से अपने होंठ सिए जा रहे हैं हम
जैसे कोई गुनाह किए जा रहे हैं हम
ऐसे तेरे बगैर जिए जा रहे हैं .........
-LbMusicEntertainment.com-
#chandandaas,,#Ghazal,,#Lbmusicentertainment,,#bestghazal,,
1 Comments
लिरिक्स के साथ गीतकार का नाम भी देना चाहिए नहीं तो गीत लिखने वाले के साथ नाइंसाफी है ।
ReplyDelete