Motivational Shayri Love Shayri Hart teaching Shayri
" मंजिल तो मिल ही जाएगी
भटकते ही सही ,,
गुमराह तो वो लोग हैं
जो अपने घर से निकले ही नहीं "
{ वक्त - वक्त }
~ घर बनाने में वक्त लगता है
पर मिटाने में पल नहीं लगता ~
~ दोस्ती बड़ी मुश्किल से बनती है
पर दुश्मनी में वक्त नहीं लगता ~
~ गुजर जाती है उम्र रिश्ते बनाने में
पर बिगड़ने में वक्त नहीं लगता ~
LbMusicEntertainment.com
~ जो कमाता है महीनों में आदमी
उसे गांव आने में वक्त नहीं लगता ~
~ पल-पल कर उम्र पाती है जिंदगी
पर मिट जाने में वक्त नहीं लगता ~
~ हर तरह का वक्त आता है जिंदगी में
पर वक्त गुजर जाने में वक्त नहीं लगता ~
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
" किस्मत सिर्फ ,, मेहनत करने से बदलती है
बैठकर सोचते रहने से नहीं "
" कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो
जंजीर बन जाती है
और मेहनत पर मेहनत करते जाओ
तो तकदीर बन जाती है "
-LbMusicEntertainment.com-
0 Comments