तू मिलता हैं मुझें तो मुस्कुराता हूँ लिरिक्स || Tu Milta Hai Mujhe lyrics

 तुझमे मौजुद है हर खुशी की वजह 

मुझको मेहसूस अब ऐसा होने लगा 

तू मिलता हैं मुझें तो मुस्कुराता हूँ 

अपनी तन्हाई को फ़िर भूल जाता हूँ 

तू मिलता हैं मुझें तो मुस्कुराता हूँ 

अपनी तन्हाई को फ़िर भूल जाता हूँ .....


बिन तेरे कोई लम्हा ना गुजरे मेरा 

मेरी आखो से उतरे ना चेहरा तेरा 

इश्क़ से तेरे रौशन रहे जिन्दगी 

मुझपे शामो शहर हो पहरा तेरा 

हो पहेरा तेरा ....

कितना प्यार है तू कितना सादा है तु 

मेरे एहसास में मुझसे ज्यादा हैं तु 

तू मिलता हैं मुझें तो मुस्कुराता हूँ 

अपनी तन्हाई को फ़िर भूल जाता हूँ 

तू मिलता हैं मुझें तो मुस्कुराता हूँ 

अपनी तन्हाई को फ़िर भूल जाता हूँ ..........

-LbMusicEntertainment.com- 

#hindisonglyrics,,#tumiltahaimujhe,

#Rajbarnansong,,#lyricstumiltahaimujhe,,

#Lbmusicentertainment &YouTube,,,,


Post a Comment

0 Comments