राम को माँग ले मेरे प्यारे लिरिक्स Ram ko maang le mere payare lyrics - Lb Music Entertainment

Ram ko maang le mere payare lyrics

राम को माँग ले मेरे प्यारे , 

उम्र भर का सहारा मिलेगा 

सिर्फ़ इनके शरण में तुझको, 

सिर्फ़ इनके शरण में ही सबको 

जिन्दगी भर गुजारा मिलेगा 

राम को माँग ले मेरे प्यारे , 

उम्र भर का सहारा मिलेगा .....


कितना दो हाथों से ले सकेगा 

देने वाले की है लाख बाहें 

इनका दामन पकड़ कर तो देखो 

खुशनुमा सा नज़ारा मिलेगा 

राम को माँग ले मेरे प्यारे , 

उम्र भर का सहारा मिलेगा ......


खुद को तन्हा समझता है तू क्यूँ 

ज़र्रे ज़र्रे में ये है समाया 

दिल से आवाज देकर तो देखो 

कौशिल्या का दुलारा मिलेगा 

राम को माँग ले मेरे प्यारे , 

उम्र भर का सहारा मिलेगा ......


रूप नैनो में इनका बसा लो 

नाम लेते रहो चलते फिरते 

चाहे तुफान हो या भवर हो 

हर सफ़र में किनारा मिलेगा 

राम को माँग ले मेरे प्यारे , 

उम्र भर का सहारा मिलेगा ......

LBMUSICENTERTAINMENT.COM 




Post a Comment

0 Comments