सरस्वती वन्दना –Sarswati Vandana Song
तर्ज – ओ शायबा , वो शायबा, मिलेंगे तुमसे तो बताएंगे
माँ शारदे माँ शारदे माँ शारदे माँ शारदे
स्वरों की देवी वीणा वादिनी माँ
स्वरों का ज्ञान हमको दो
स्वरों की देवी वीणा वादिनी माँ
स्वरों का ज्ञान हमको दो
माँ शारदे माँ शारदे ........
झंकार दिलों की माँ, ये कभी नहीं छूटे
मन से वीणा का माँ , नाता नहीं टूटे
संगीत की देवी तुम , संगीत है ये तुमसे
हर शब्द है तेरा माँ, हर गीत है ये तुमसे
स्वरों की देवी , वीणा वादिनी माँ
स्वरों का ज्ञान हमको दो
माँ शारदे माँ शारदे .........
वीणा को बजाती हो , तुम ज्ञान सिखाती हो
ये हंस वाहिनी माँ , तुम पार लगाती हो
हम तुम्हें मनाते हैं, हम शीश झुकाते हैं
चरणों में तेरे माँ , हम पुष्प चढ़ाते हैं
स्वरों की देवी , वीणा वादिनी माँ
स्वरों का ज्ञान हमको दो
माँ शारदे माँ शारदे .........
LBMUSICENTERTAINMENT.COM
#Sarsawatimaasong,,#वीणा वाली मां भजन
#LbmusicEntertainment& youtube,,
0 Comments