जनम देने वाले इतना तो बोल रे लिरिक्स Janam Dene Wale Itna To Bol Re lyrics – LBMUSICENTERTAINMENT.COM

 कैसे चुकाऊ इन सासो के मोल रे

जनम देने वाले इतना तो बोल रे .....


जिसमें बसाऊ तुझे दिया है वो मन

तेरी कृपा से मिला मुझको ये तन 

तन की खोली आंखे मन की भी खोल रे

जनम देने वाले इतना तो बोल रे   

कैसे चुकाऊ इन सासो के मोल रे

जनम देने वाले इतना तो बोल रे .....| 

LBMUSICENTERTAINMENT.COM

मद में हमेशा रहा मैं चूर–चूर  

मंदिरो से तेरे मैं तो रहा दूर–दूर 

नाम भुलाया मैने तेरा अनमोल रे 

जनम देने वाले इतना तो बोल रे  

कैसे चुकाऊ इन सासो के मोल रे

जनम देने वाले इतना तो बोल रे ....|


मैंने किया ना कोई दान धरम

छल से भरे हैं मेरे सारे करम 

किसी से बोली मैंने दो मीठे बोल रे 

जनम देने वाले इतना तो बोल रे  

कैसे चुकाऊ इन सासो के मोल रे

जनम देने वाले इतना तो बोल रे  ..... | 

LBMUSICENTERTAINMENT.COM

Post a Comment

0 Comments