कभी तो आसमा से चांद उतरे जाम हो जाए
तुम्हारे नाम की एक खूबसूरत शाम हो जाए ।।
अजब हालात थे यूं दिल का सौदा हो गया आख़िर
मोहब्बत की हवेली जिस तरह नीलाम हो जाए
तुम्हारे नाम की एक खूबसूरत शाम हो जाए
कभी तो आसमा से चांद उतरे जाम हो जाए .....
LBMUSICENTERTAINMENT.COM
मैं ख़ुद भी ऐहतियातन उस तरफ़ से कम गुजरता हूं
कोई मासूम क्यूं मेरे लिए बदनाम हो जाए
तुम्हारे नाम की एक खूबसूरत शाम हो जाए
कभी तो आसमा से चांद उतरे जाम हो जाए .....
मुझे मालूम है उसका ठिकाना फ़िर कहा होगा
परिंदा आसमां छूने में जब नाकाम हो जाए
तुम्हारे नाम की एक खूबसूरत शाम हो जाए
कभी तो आसमा से चांद उतरे जाम हो जाए ....
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
ना जानें किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए
तुम्हारे नाम की एक खूबसूरत शाम हो जाए
कभी तो आसमा से चांद उतरे जाम हो जाए .....
LBMUSICENTERTAINMENT.COM
0 Comments