कभी तो आसमा से चांद उतरे जाम हो जाए Kabhi To Aasma Se Chand Utre Ghazal Lyrics – LBMUSICENTERTAINMENT.COM

कभी तो आसमा से चांद उतरे जाम हो जाए  

तुम्हारे नाम की एक खूबसूरत शाम हो जाए ।।


अजब हालात थे यूं दिल का सौदा हो गया आख़िर

मोहब्बत की हवेली जिस तरह नीलाम हो जाए 

तुम्हारे नाम की एक खूबसूरत शाम हो जाए 

कभी तो आसमा से चांद उतरे जाम हो जाए .....

LBMUSICENTERTAINMENT.COM

मैं ख़ुद भी ऐहतियातन उस तरफ़ से कम गुजरता हूं

कोई मासूम क्यूं मेरे लिए बदनाम हो जाए 

तुम्हारे नाम की एक खूबसूरत शाम हो जाए 

कभी तो आसमा से चांद उतरे जाम हो जाए .....


मुझे मालूम है उसका ठिकाना फ़िर कहा होगा

परिंदा आसमां छूने में जब नाकाम हो जाए 

तुम्हारे नाम की एक खूबसूरत शाम हो जाए 

कभी तो आसमा से चांद उतरे जाम हो जाए  ....


उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो 

ना जानें किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए

तुम्हारे नाम की एक खूबसूरत शाम हो जाए 

कभी तो आसमा से चांद उतरे जाम हो जाए .....

LBMUSICENTERTAINMENT.COM

Post a Comment

0 Comments