नाथ अब आप ही दो सहारा मुझे लिरिक्स Nath Ab Aap Hi Do Sahara Mujhe Bhajan lyrics - LBMUSICENTERTAINMENT.COM

छोड़ बैठा है सारा ज़माना मुझे 

नाथ अब आप ही दो सहारा मुझे ..


पातको की घटा घोर घमासान हैं

और जग सिंधु का बेग बलवान हैं 

काम क्रोध मद माया का तूफान हैं 

देह जल यान का जीर्ण सामान है 

देह जल यान का जीर्ण सामान है 

चाहते हैं ये मिलकर डुबोना मुझे 

नाथ अब आप ही दो सहारा मुझे .....

LBMUSICENTERTAINMENT.COM

क्या तुम्हें दिन गज ने पुकारा नहीं 

क्या दुःखी गिद्ध तुमको था प्यारा नही 

क्या यमन पींगला को उबारा नहीं 

क्या अजामिल अधम तुमने तारा नहीं 

अब सुनाते तो हो तुम क्यू बहाना मुझे   

नाथ अब आपही दो सहारा मुझे .....


किसके कदमों पे नीचा ये सर मैं करू 

आह का किसके दिल पर असर मै करू 

किसका घर हैं की जिस घर में मै घर करू 

अश्रु  के बिंदु किसकी नजर मैं करू 

आखरी हैं ये बिनती सुनाना मुझे 

नाथ अब आप ही दो सहारा मुझे 


छोड़ बैठा है सारा ज़माना मुझे 

नाथ अब आप ही दो सहारा मुझे ..

LBMUSICENTERTAINMENT.COM


Post a Comment

0 Comments