दो मां से एक ललन जन्मा तो आधा-आधा था मरा तो आधा-आधा हैं लिरिक्स Do Maa Se Ek Lalan Janma To Adha Adha Tha Mara To Adha Adha Hai lyrics

 दो मां से था एक ललन , वो भी आधा-आधा हैं 

जन्मा तो आधा-आधा था, मरा तो आधा-आधा हैं


एक मुनि ने फल दीना , मुनिवर ने जब फल दीना

की बोले राजन जाओ .....

सूत होगा रानी के गर्भ से , जाके इसे खिलाओ

मगर ......

रानी थी दो फल एक था , तो खाया आधा-आधा हैं

जन्मा तो आधा-आधा था, मरा तो आधा-आधा हैं ....


हुआ गर्भ दोनों रानी को, दोनों ने जब जाया

एक हाथ था एक पैर था , आधी उनकी काया

दोनों आपन.. दोनों आपन, आधा था तन

और सर भी आधा-आधा हैं

जन्मा तो आधा-आधा था, मरा तो आधा-आधा हैं .....


आधा-आधा अंग समझ कर दोनों ने फेकवाया

जोड़ा बदन.... जोड़ा बदन , दिना जीवन

जो बदन आधा-आधा हैं ......

जन्मा तो आधा-आधा था, मरा तो आधा-आधा हैं ....


जरासंध नाम था उसका वो राजा बलीखारी 

और भीम सेन से लड़ने की थी जिसकी तैयारी 

की भीम ने टांगें पकड़ चीरा उसे , हुआ तन आधा-आधा हैं 

जन्मा तो आधा-आधा था, मरा तो आधा-आधा हैं ....

LBMUSICENTERTAINMENT.COM


Post a Comment

0 Comments