इश्क़ और प्यार का मज़ा लीजिए
थोडा इंतज़ार का मजा लिजिए
दिले बेकरार का मजा लिजिए
थोड़ा इंतज़ार का मजा लिजिए
बेख्याल हों गए हैं होश में ना लाइए
आइए क़रीब आके आखों से पिलाइए
आखों में खुमार का हों.. ओ....
आखों में खुमार का मज़ा लिजिए
थोडा इंतज़ार का मजा लिजिए
आधी रात ढल चुकी हैं चांदनी जवान हैं
कोई बदहवाश हैं तो कोई बदगुमान हैं
हों .... ओ.....
आधी रात ढल चुकी हैं चांदनी जवान हैं
कोई बदहवाश हैं तो कोई बदगुमान हैं
हुस्न के निखार का मज़ा लीजिए
थोडा इंतज़ार का मजा लिजिए
मस्तियां है बेखुदी हैं चाहतों का जाम हैं
ना कोई बेवशी हैं ना तो कोई काम हैं
हों ...... ओ......
मस्तियां है बेखुदी हैं चाहतों का जाम हैं
ना कोई बेवशी हैं ना तो कोई काम हैं
दिन है ऐतवार का मजा लिजिए
थोडा इंतज़ार का मजा लिजिए
0 Comments