हे महाबली हनुमान ,
हे महाबली हनुमान
प्रभु तेरी महिमा निराली हैं
अब मेरा करो कल्याण,
अब मेरा करो कल्याण
प्रभु तेरी महिमा निराली हैं ....
रघुबर के धुन में प्रभु के भजन में
तुने तो दुनिया भुलाई ,
तुने तो दुनिया भुलाई
परछाई बनके मन और बचन से
रघुबर के तुम ही सहाई
सदा मुख पर राम गुणगान
प्रभु तेरी महिमा निराली हैं
अब मेरा करो कल्याण,
अब मेरा करो कल्याण
प्रभु तेरी महिमा निराली हैं .....
जिसने पुकारा उसको ही तारा
भाग्य सभी के जगाते
अंजनी के लाला बजरंगी बाला
भक्तो के दुखड़े मिटाते
तुने सुख के दिए वरदान,
तुने सुख के दिए वरदान
प्रभु तेरी महिमा निराली हैं
अब मेरा करो कल्याण,
अब मेरा करो कल्याण
प्रभु तेरी महिमा निराली हैं .....
तुझसा ना ज्ञानी तुझसा ना दानी
तू है सभी का सहारा
जीवन हैं नईया तू है खेवईया
सबको भवर से उबारा
तेरी करुणा तले ये जहान
तेरी करुणा तले ये जहान
प्रभु तेरी महिमा निराली हैं
अब मेरा करो कल्याण ,
अब मेरा करो कल्याण
प्रभु तेरी महिमा निराली हैं ...
लाल लंगोट हाथ में सोटा
शोभा जब हैं तिहारी
नर हों या नारी तेरे पुजारी
तुझपे सभी बलिहारी
तू महावीर बलवान,
तू महावीर बलवान
प्रभु तेरी महिमा निराली हैं
अब मेरा करो कल्याण ,
अब मेरा करो कल्याण
प्रभु तेरी महिमा निराली हैं ....
0 Comments