जिसकी नैया राम भरोसे
डोल भले सकती हैं
डूब नहीं सकती हैं .....
मत घबराना तू संकट आएंगे
संकट भी एक दिन जान बिछाएंगे
तू है प्रेमी राम लला का
तुझपे असर ना होगा.. आ... आ....
बाल ना बांका होगा
देर भले हो जाए गाड़ी
छूट नहीं सकती हैं
डूब नहीं सकती हैं .....
सुनहु भरत भावी प्रबल
बिलख कहूं मुनि नाथ
आनिल अब जीवन मरण
यश अपयश विधि हाथे
कहें हनुमंत बिपत्ती प्रभु सोई
जप तप सुमिरन भजन ना होई
जेहि विधि होई नाथ हित मोरा
करहू सो बे गिदास मैं तोरा
कैलाश देवेंद्र गुरु ,,
बृजमोहन से देर ना हों सकती
देर नहीं हों सकती
डूब नहीं सकती हैं ......
जिसकी नैया राम भरोसे ....
डोल भले सकती हैं....
डूब नहीं सकती हैं ....
0 Comments