तुमने बदले हमसे गिन गिन के लिए ग़ज़ल लिरिक्स / Tumne Badle Humse Gin Gin Ke Liye Ghazal Lyrics

तुमने बदले हमसे गिन गिन के लिए

क्या तुम्हें चाहा था इस दिन के लिए


वस्ल का दिन ....

और इतना मुख्तसर .. 

दिन गिने जाते थे इस दिन के लिए ..  


चाहने वालों से गर मतलब नहीं 

आप फ़िर .... 

आप फ़िर पैदा हुए किनके लिए .. 


बागबा कालिया हों हल्के रंग की

भेजनी हैं एक कमसिन के लिए 

तुमने बदले हमसे गिन गिन के लिए

क्या तुम्हें चाहा इस दिन के लिए .. 

LBMUSICENTERTAINMENT.COM

Post a Comment

0 Comments