बालाजी करो विश्राम सत्संग पूरा हुआ
बालाजी करो विश्राम सत्संग पूरा हुआ...
कैलाश पर्वत पे भोले जी चले हैं
भोले जी चले हैं शंकर जी चले हैं
गणपत गौरा के साथ सत्संग पूरा हुआ
बालाजी करो विश्राम सत्संग पूरा हुआ....
बैकुंठ धाम को विष्णु जी चले हैं
विष्णु जी चले हैं विष्णु जी चले हैं
हां लक्ष्मी नारद के साथ सत्संग पूरा हुआ
बालाजी करो विश्राम सत्संग पूरा हुआ ....
अवधपुरी को रामजी चले हैं
राम जी चले हैं राम जी चले हैं
सीता लक्ष्मण के साथ सत्संग पूरा हुआ
बालाजी करो विश्राम सत्संग पूरा हुआ...
द्वारकापुरी को कृष्णा जी चले हैं
कृष्णा जी चले हैं कृष्णा जी चले हैं
राधा रुक्मणी के साथ सत्संग पूरा हुआ
बालाजी करो विश्राम सत्संग पूरा हुआ ....
मेहंदीपुर में बालाजी चले हैं
बालाजी चले हैं बालाजी चले हैं
अंजनी मैया के साथ सत्संग पूरा हुआ
बालाजी करो विश्राम सत्संग पूरा हुआ ....
अपने धाम को मैया जी चली है
अपने धाम को मैया जी चली है
मैया जी चली है मैया जी चली हैं
भैरव, हनुमत के साथ सत्संग पूरा हुआ
बालाजी करो विश्राम सत्संग पूरा हुआ ....
अपने धाम को सतगुरु चले हैं
सतगुरु चले हैं सतगुरु चले हैं
लेकर आज आशीर्वाद सत्संग पूरा हुआ
बालाजी करो विश्राम सत्संग पूरा हुआ ....
0 Comments