जहा ले चलोगे, वही मैं चलूंगा - भजन लिरिक्स | Jahan Le Chaloge Ohi mai Chalunga Bhajan Lyrics

जहा ले चलोगे, वही मैं चलूंगा 

जहा नाथ रख दोगे, वही मै रहूंगा..... 


ये जीवन समर्पित, चरण में तुम्हारे 

तुम्हीं मेरे सर्वस्व, तुम्हीं प्राण प्यारे 

तुम्हें छोड़कर नाथ 

तुम्हें छोड़ कर नाथ मैं किससे कहूंगा..

जहा ले चलोगे वही मैं चलूंगा.....


ना कोई उलहना ना कोई अर्जी 

कर लो करा लो तुम्हारी जो मर्जी 

कहना भी होगा तो......

कहना भी होगा तो तुम्हीं से कहूंगा 

जहा ले चलोगे वही मैं चलूंगा.....


दया नाथ दयनीय मेरी अवस्था 

तुम्हारे ही हाथ मेरी सारी व्यवस्था 

सहाओगे नाथ जो भी......

सहाओगे नाथ जो भी खुशी से सहूंगा 

जहा ले चलोगे वही मैं चलूंगा.....


तुम्हारे ही दिन है तुम्हारी ही राते 

कृपा नाथ सब हैं तुम्हारी कृपा से 

नारायण प्रभु प्रेम मैं पावन गहूंगा 

जहा ले चलोगे वही मैं चलूंगा.....

LB MUSIC ENTERTAINMENT


Post a Comment

0 Comments