झूला झूल रहे भगवान नंद के आंगन में
आंगन में हां आंगन में
झूला झूल रहे भगवान नंद के आंगन में..
मात यशोदा पलना झुलावे...2
चेहरे पे मधुर मुस्कान
नंद के आंगन में
झूला झूल रहे भगवान नंद के आंगन में..
भीड़ लगी हैं नंद के द्वारे..2
आया कौन सा ये मेहमान
नंद के आंगन में
झूला झूल रहे भगवान नन्द के आंगन में..
शिव शंकर दर्शन के आए..2
श्री कृष्ण गए पहचान
नन्द के आंगन में....
प्रभु दर्शन की होड़ लगी है
क्या बालक बूढ़े जवान
नंद के आंगन में
झूला झूल रहे भगवान नंद के आंगन में....
बाहर खाड़े गोप गोपियां
लिए हाथन में पकवान
नंद के आंगन में
झूला झूल रहे भगवान नन्द के आंगन में....
0 Comments