जिसकी लागी रे लगन भगवान में
उसका दिया रे जलेगा तूफ़ान में....
तन का दिया मन की बाती
हरि भजन का तेल रे
काहे को तू घबराता हैं
ये तो प्रभु का खेल रे, प्यारे
जिसकी लागी लगन भगवान में
उसका दिया रे जलेगा तूफ़ान में....
काहे को तू भूल के बैठा
भज ले श्री का नाम रे
मन में अपने राम बसा ले
पहुंच जाएगा धाम रे..
जिसकी लागी रे लगन भगवान में
उसका दिया रे जलेगा तूफ़ान में...
इस दुनिया में कौन बनाए
सबके बिगड़े काम रे
अनहोनी को होने कर दे
उसका नाम हैं राम रे....
जिसकी लागी रे लगन भगवान में
उसका दिया रे जलेगा तूफ़ान में....
0 Comments