मीरा के जैसे लगन लगे तो जानू
पग घुंघरु बांधो तो जानू
मीरा की जैसे लगन लगे तो जानू..
कर कोशिश समाधि में जाके
श्याम के आगे नाचूं
ऐसी भक्ति जगे तो जानू....
उदय हो गए भानु
मीरा के जैसे लगन लगे तो जानू..
हठ योगी मैं नहीं कहलाऊं
प्यार की वाणी जानू
जहां तलक स्वर सुन्दर हो जाये
तार वही तक तानु
मीरा के जैसे लगन लगे तो जानू..
जीवन सौंप दिया जब प्रभु को
क्या मैं गाऊ बजाऊ
उनका भजन वही कर लेंगे
मैं बस आज्ञा मानू
मीरा के जैसे लगन लगे तो जानू..
0 Comments