मेरा प्यारा श्याम हैं लिरिक्स भजन Mera Pyara shyam bhajan lyrics

बासुरी बैरन भई काहे हमें दुख देत 

हम तो प्यासी रह गई तुम अधर रस लेत


हो मीठी मुस्कान मीठी मुरली की तान है 

मीठी जुबान जैसे मिश्री की खान है

मीठी मुस्कान जैसे मिश्री की खान 

मेरा मेरा प्यारा श्याम है 

प्यारा प्यारा श्याम है 

 मेरा प्यारा श्याम है....


हो ओ मस्त मगन मीरा मस्तानी 

राधा है दीवानी 

राह तकत है तेरी मोहन 

गोपी सब बेगानी 

जलती है बिरहा अग्नि में,

 है आंखों में पानी 

अब तो दर्शन दे दो हमको 

करियों ना मनमानी 

मेरा मेरा प्यारा श्याम है 

प्यारा प्यारा श्याम है 

 मेरा प्यारा श्याम है....

मीठी मुस्कान मीठी मुरली की तान हैं..


तेरे बिन मनमोहन हमको 

और कछु ना भाए 

प्रेम नगर के मन मंदिर में 

बस एक तू ही समाए 

तेरी प्रीत के कारण हमसे 

रूठे अपने पराए 

जग जो चाहे रूठे

तुम रूठीयो तो हम मर जाए 

मेरा मेरा प्यारा श्याम है 

प्यारा प्यारा श्याम है 

 मेरा प्यारा श्याम है....

मीठी मुस्कान मीठी मुरली की तान हैं..!

LB MUSIC ENTERTAINMENT

Post a Comment

0 Comments