Movie-Jaan 1996
Singer-Alka Yagnik, Udit Narayan
Music-Anand Milind
Lyric-Anand Bakshi
Kunwara Nahi Marna Hindi Lyric Song
नैनों में मेहबूब के
देखूँगी मैं डूब के
शादी के बाद मैं मर जाऊ
तो ग़म नहीं कुंवारा नहीं मरना
कुंवारा नहीं मरना
साहिल पे बैठ के दरिया के
तूफ़ान का नज़ारा नहीं करना
कुंवारा नहीं मरना
ये लाज का घूंघट खोलूँगी
ये बात मैं सबसे बोलूगी
मेरे घरवालो चुप रहने का
तुम मुझे इशारा नहीं करना
कुंवारा नहीं मरना
जा चुटकी भर सिंदूर माँगा
जल्दी से मेरी माँग सजाए
मै मर गई तो लेके मेरा
नाम तो पुकारा नहीं करना
कुंवारा नहीं मरना
पानी में आग लगानी है इस
दिल पर चोट भी खानी है
हंसना है रोना है जीना है
दिल थाम के गुज़ारा नहीं करना
कुंवारा नहीं मरना
दिल का अरमान निकल जाए
फिर चाहे जान निकल जाए
ओ दुनिया वालो तुम दो दिलों को
जुड़ा खुदारा नहीं करना
कुंवारा नहीं मरना
ये दिल का फूल नहीं खिलता तो
मारके भी चैन नहीं मिलता
मिलाने से पहले तेरी जुदाई
मुझे गवारा नहीं करना
कुंवारा नहीं मरना
शादी के बाद मैं मर जाऊ
तो गम नहीं कुंवारा नहीं मरना
कुंवारा नहीं मरना
साहिल पे बैठ के दरिया के
तूफ़ान का नज़ारा नहीं करना
कुंवारा नहीं मरना……
**Lbmusicentertainment.com**
0 Comments