Gaura Tera Laal Devo Mein Sabse Pyara Hai Bhajan Lyrics - गौरा तेरा लाल देवो में सबसे प्यारा है लिरिक्स

गौरा तेरा लाल देवो में सबसे प्यारा हैं

गौरा तेरा लाल देवो में सबसे प्यारा है 


एक दन्त दया वंत चार भुजा धारी

माथे सिन्दूर शोभे मुश की सवारी

ये तो बिगड़ी बनाने वाला हैं

गौरा तेरा लाल देवो में सबसे प्यारा है

गौरा तेरा लाल देवो में सबसे प्यारा है....


पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा

लड्डुवन के भोग लगे सन्त करे सेवा

इसे लड्डूओ का भोग बड़ा प्यारा हैं

गौरा तेरा लाल देवो में सबसे प्यारा है

गौरा तेरा लाल देवो में सबसे प्यारा है....


अन्धन को आंख देत कोढ़ीन को काया

बांझन को पुत्र देत निर्धन को माया

ये तो भक्तों का रखवाला हैं

गौरा तेरा लाल देवो में सबसे प्यारा है

गौरा तेरा लाल देवो में सबसे प्यारा है...

LBMUSICENTERTAINMENT.COM


Post a Comment

0 Comments