Phir Mulaaqat Lyrics / फिर मुलाकात होगी कभी लिरिक्स

 फिर मुलाकात होगी कभी !!


तो क्या हुआ जुदा हुए , मगर है खुशी मिले तो थे 

तो क्या हुआ मुड़े रास्ते, कुछ दूर संग चले तो थे

दोबारा मिलेंगे किसी मोड़ पर , जो बाकी है वो बात होगी कभी

 चलो आज चलते हैं हम , फिर मुलाकात होगी कभी

फिर मुलाकात होगी कभी , जुदा हो रहे हैं कदम

 फिर मुलाकात होगी कभी .......


दुखाऊँ मैं दिल, जाते जाते तेरा ,

मेरा कोई ऐसा इरादा नहीं है

छुपा लूंगा मैं हंस के आंसू मेरे 

ये तेरी खुशी से तो ज्यादा नहीं

जो बिछड़े नहीं तो फिर क्या मजा 

जरूरी है रहनी भी थोड़ी कमी

 नहीं होगा कुछ भी खत्म , फिर मुलाकात होगी कभी 

फिर मुलाकात होगी कभी ,जुदा हो रहे हैं कदम 

फिर मुलाकात होगी कभी .....


सितारों की इस भीड़ को गौर से 

एक आखरी बार फिर देख लो

ये जो दो अलग से है बैठे हुए ,

ये तुम हो ये मैं हूं , के ही मान लो 

ये दिन में नहीं नजर आएंगे ,

मगर कल को जब रात होगी कभी ,जो ये  रोशनी होगी कम

फिर मुलाकात होगी कभी , फिर मुलाकात होगी कभी 

जुदा हो रहे हैं कदम 

फिर मुलाकात होगी कभी ......

-LbMusicEntertainment- 

#Phirmulaaqat,#Jubinnautiyal,

#Lbmusicentertainment,,



Post a Comment

0 Comments