Humain Aur Jeene Ki Chahat Na Hoti Lyrics/ अगर तुम ना होते लिरिक्स

 हमें और जीने की चाहत ना होती अगर तुम ना होते !!

हमें और जीने की चाहत ना होती 

अगर तुम ना होते ..... अगर तुम ना होते....


 हमे जो तुम्हारा सहारा ना मिलता

 भंवर में ही रहते किनारा ना मिलता

किनारे पे भी लहर आ डुबोती, 

अगर तुम ना होते ,अगर तुम ना होते 

हमें और जीने की चाहत ना होती

अगर तुम ना होते.......


तुम्हें क्या बताऊं ,कि तुम मेरे क्या हो 

मेरी जिन्दगी का तुमही आसरा हो

मैं आशा की लड़ियां ,ना  रह रह पिरोती

अगर तुम ना होते ,अगर तुम ना होते 

हमें और जीने की चाहत ना होती 

अगर तुम ना होते .............


हर एक गम तुम्हारा ,सहेंगे खुशी से 

करेंगे ना शिकवा ,कभी भी किसी से

जहाँ मुझप पे हंसता ,खुशी मुझपे रोती 

अगर तुम ना होते ,अगर तुम ना होते 

हमें और जीने की चाहत ना होती

अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते........

-LbMusicEntertainment- 

#Kishorkumar,#Agertumnahote,

#Lbmusicentertainment,,


Post a Comment

0 Comments