बोलो बोलो कौन हैं भजन लिरिक्स Bolo Bolo Kaun Hai Bhajan lyrics – LBMUSICENTERTAINMENT.COM

 इस दुनिया में सुन्दर सुन्दर फुल खिलाने वाला 

तरह तरह की कठपुतली को नाच नचाने वाला ‘कौन हैं’

बोलो–बोलो कौन है बोलो बोलो कौन हैं

सब कुछ करता रहता फ़िर भी मौन हैं 

हाँ हाँ मौन हैं ......


कभी ध्यान सागर में जाता कितना जल ठहराया 

कितना जल ठहराया ....

उसके ऊपर गेंद बनाकर भूमंडल को बसाया 

भूमंडल को बसाया .......

उसे तराने वाला सारी सृष्टि रचाने वाला 

बोलो बोलो कौन है हाँ हाँ बोलो बोलो कौन हैं 

सब कुछ करता रहता फ़िर भी मौन हैं ....

LBMUSICENTERTAINMENT.COM

नील गगन में जग मग जग मग चमके चांद सितारें 

हा चमके चांद सितारें ....

बिना सड़क का दौडा जाता सूरज का रथ प्यारे 

हा सूरज का रथ प्यारे .....

उसे भगाने वाला सारे नियम चलाने वाला

बोलो कौन हैं हाँ हाँ बोलो बोलो कौन हैं 

सब कुछ करता रहता फ़िर भी मौन हैं  

बोलो बोलो कौन हैं .....


कलम रुकी बुद्धि चकराई देख हरी की माया 

देख हरी की माया .....

कंकड़ मे से ब्रह्मा निकले कड़ कड़ ब्रम्ह समाया 

कड़ कड़ ब्रम्ह समाया .......

कभी हंसाने वाला और कभी रुलाने वाला 

बोलो कौन हैं हाँ हाँ बोलों बोलो कौन हैं

सब कुछ करता रहता फ़िर भी मौन हैं 

बोलों बोलो कौन हैं ...।।

LBMUSICENTERTAINMENT.COM

Post a Comment

1 Comments