सीता सीता सीता सीता राम गाईये
राधे राधे राधे राधे श्याम गाईए
सीताराम गाईये सीताराम गाईए
या राधेश्याम गाइए सीताराम गाईये
सीताराम गाईये राधेश्याम गाईये
सीता सीता सीता राम गाईये....
अन्तर मन से सुमिरन कर ले
प्रेम अमृत से जीवन भर ले
अन्तर मन से सुमिरन कर ले
प्रेम अमृत से जीवन भर ले
धीरे-धीरे धीरे-धीरे
धीरे धीरे राम जी का साथ पाईए
सीता सीता सीता सीता राम गाइए....
जाति पाति धन धाम बड़ाई
प्रभु को कुछ नहीं चाहि ए भाई
जाति पाति धन धाम बड़ाई
प्रभु को कुछ नहीं चाहि ए भाई
प्रेम आंसू प्रेम आंसू
प्रेम आंसू से बस नहलाइए
सीता सीता सीता सीताराम गाईए..
गणिका गिद्ध अजामिल बोला
सुनते ही नाम सिंहासन डोला
आएंगे आएंगे
आएंगे जरूर आप भी बुलाईए
सीता सीता सीता सीता राम गाइए...
इस जीवन का कौन ठिकाना
कब तक अपना है कब बेगाना
अरे इस जीवन का कौन ठिकाना
कब तक अपना है कब बेगाना
सोच ऐसा सोच ऐसा
सोच ऐसा प्यारे हरि नाम गाइए
सीता सीता सीता सीताराम गाईये..

0 Comments