वीणा वादिनी ज्ञान की देवी ज्ञान की ज्योति जगा देना लिरिक्स Veena Vadini Gyan ki Devi Gyan ki Jyoti Jaga Dena lyrics

वीणा वादिनी ज्ञान की देवी

अपनी दया बरसा देना 

मेरे सर पे हाथ धरो मां

ज्ञान की ज्योति जगा देना

ज्ञान की ज्योति जगा देना.....


तू सारे संगीत सवारे 

रागों में आभास तेरा

साज़ो की आवाज तुझी से 

सारे सुरो में बास तेरा 

सारे सुरो में बास तेरा 

राग रागिनी मेरे सरगम 

इनको और खिला देना

मेरे सर पे हाथ धरो मां

ज्ञान की ज्योति जगा देना 

ज्ञान की ज्योति जगा देना.......  


तेरी कृपा से कला निखरती

रंग खिले तस्वीरों में

तू सतरंगी जीवन करती

रंग भरे तकदीरों में

रंग भरे तकदीरों में..

जग में ऊंचा नाम रहे मां 

ऐसी युक्ति लगा देना

मेरे सर पे हाथ धरो मां

ज्ञान की ज्योति जगा देना

ज्ञान की ज्योति जगा देना ......


वीणा वादिनी ज्ञान की देवी

अपनी दया बरसा देना 

मेरे सर पे हाथ धरो मां

ज्ञान की ज्योति जगा देना

ज्ञान की ज्योति जगा देना.....

LBMUSICENTERTAINMENT.COM


Post a Comment

1 Comments