La Pila De Sakiya Lyrics/ ला पिला दे साखिया पैमाना पैमाने के बाद लिरिक्स

 ला पिला दे सखिया पैमाना पैमाने के बाद !!

ला पिला दे साखिया ,पैमाना पैमाने के बाद 

होश की बातें करूंगा , होश में आने के बाद .......


।। दिल मेरा लेने के खातिर , मिन्नते क्या-क्या न की 

अब कैसे नजरें फेर ली .......

मतलब निकल जाने के बाद 

ला पिला दे साखिया पैमाना पैमाने के बाद 

होश की बातें करूंगा होश में आने के बाद .......।।


 ।। वक्त सारी जिंदगी में , दो ही गुजरे हैं कठिन 

  एक तेरे आने से पहले ..........

एक तेरे जाने के बाद

 ला पिला दे साखिया पैमाना पैमाने के बाद

 उसकी बातें करूंगा होश में आने के बाद  ।।


।। सुर्खरू  होता है इंसान ,ठोकरें खाने के बाद 

रंग लाती है हिना ...........

पत्थर पर पीस जाने के बाद 

ला पिला दे साखिया पैमाना पैमाने के बाद 

होश की बातें करूंगा , होश में आने के बाद  .....।।

LBMUSICENTERTAINMENT.COM 

#Ghazal,#Kritidangadvi,

#Lbmusicentertaiment ,,


Post a Comment

0 Comments