पतवार पे हो रघुवर लिरिक्स भजन: phir kaun bigadega jab ram sahara hai lyrics

पतवार पे हो रघुवर

तूफान से क्या डरना

जब काम हो रघुवर का

 क्या जीना क्या मरना 

रघुनाथ के भक्तों का बुलंद सितारा है

 फिर कौन बिगड़ेगा जब राम सहारा है

 निर्बल होकर कोई जब उन्हें पुकारा है

 फिर कौन बिगड़ेगा जब राम सहारा है..


कोई राम-राम कहता

कोई शिव शिव गाता है 

कोई कृष्ण राधे राधे

कोई ध्यान लगता है

येऽऽ भी हमें प्यारा, वो भी हमें प्यार हैं

फिर कौन बिगड़ेगा जब राम सहारा है..


मैंने जीवन सौंप दिया

रघुनाथ के हाथों में

मुझे मिल गया दिग ज्योति, अंधेरी रातों में

झोऽली में जो देंगे वो मुझे गवारा है

फिर कौन बिगाड़ेगा जब राम सहारा हैं..


दुख तो जीवन में आनी और जानी है

 डरना ही मुसीबत से तेरी नादानी है

फणिऽ कभी दुख में हिम्मत नहीं हारा है

 फिर कौन बिगड़ेगा जब राम सहारा है..

LB MUSIC ENTERTAINMENT

Post a Comment

0 Comments