जाने क्या रंग चढ़ा तेरा मेरे तन मन पे लिरिक्स || Mai firu Shyam Tere Naam Ki Jogan Banke lyrics

* सांस आती है सांस जाती है मुझको 

तो हर घड़ी श्याम तेरी याद आती है *


जाने क्या रंग चढ़ा तेरा , मेरे तन मन पे 

मैं फिरू श्याम, तेरे नाम की, जोगन बनके ....


तेरी सूरत बसी कन्हैया मेरी आंखों में 

तू ही दिल में समाया , तू ही मेरी सांसों में...

तेरा ही नाम लिख ली हर एक धड़कन पे ---2

मै फिरु श्याम,तेरे नाम की, जोगन बनके.....


जाने कब कैसे, तुझसे नजरें , मैं मिला बैठी 

प्यार में तेरे , श्याम खुद को , ही भुला बैठी....

जाने कैसी , लगन लगी है अपने प्रीतम से -----2 

मै फिरु श्याम,तेरे नाम की, जोगन बनके.....


तूने ओ सांवरिया ,कैसा जादू है किया 

मैने तो नाम तेरे , सारा जीवन है किया ....

तेरी याद हर दम सताए मुझे , जमाने में कुछ भी ना भाये मुझे

कही भी मै देखूँ मेरे सावरे , नज़र तू ही तू श्याम आये मुझें 

तेरे नाम की मै दिवानी हो गई, तू मेरा हो गया मै तेरी हो गई 

मेरे श्याम तुझसे मिलना है, ओ मेरे श्याम तुझसे मिलना हैं ....


जाने क्या रंग चढ़ा तेरा , मेरे तन मन पे 

मैं फिरू श्याम, तेरे नाम की, जोगन बनके ....

-LbMusicEntertainment.com- 

#shyambhajan,,#bhajanlyrics,,#lyrics,,

#Lbmusicentertainment &YouTube,,,,



Post a Comment

1 Comments