इतनी कृपा सांवरे बनाए रखना
मरते दम तक सेवा में लगाए रखना
बस इतनी कृपा सावरे बनाएं रखना
मरते दम तक सेवा में लगाए रखना....
मैं तेरा तू मेरा कान्हा तू राजी मै राज़ी
तेरे नाम पे लिख दी मैंने इस जीवन की बाज़ी
लाज तुम्हारे हाथ हैं .....
लाज तुम्हारे हाथ हैं बचाए रखना
मरते दम तक सेवा में लगाए रखना ...
हाथ जोड़ मैं करू प्रार्थना भूल कभी ना जाना
तेरे दर पर बना रहें बस मेरा आना जाना
दिन पर दिन ये शिलशिला ......
दिन पर दिन ये शिलशिला बढ़ाए रखना
मरते दम तक सेवा में लगाए रखना ....
तेरे प्रेमियों में मन लगता और कही ना लागे
फिका फिका ये जग सारा भजन भाव के आगे
भजनों की इस भूख को......
भजनों की इस भूख को बढ़ाए रखना
मरते दम तक सेवा में लगाए रखना ....
जनम जनम तक तेरा मेरा साथ कभी ना छूटे
छूट जाए सासो की लड़ियां नाम कभी ना छूटे
गोदी में इस दास को ....
गोदी में इस दास को बिठाए रखना
मरते दम तक सेवा में लगाए रखना....
0 Comments