अपने ही धोखा देते हैं गैरों से शिकायत क्या करना लिरिक्स: भजन Apne Hi Dhokha Dete Hai Gairo Se Shikayat Kya Karna lyrics

अपने ही धोखा देते हैं 

गैरों से शिकायत क्या करना..


श्री राम को वन में भिजवाए 

वो माता भी तो अपनी थी 

बेटे को दर-दर भड़काया 

गैरों से शिकायत क्या करना..


सुग्रीव की पत्नी हर करके 

बाली ने पाप कमाया था 

भाई ने भाई मरवाया 

गैरों से शिकायत क्या करना..


वो बैरी कंश हुआ जग में 

बहना को जेल में डलवाया 

उसने सात भांजे मार दिए 

गैरों से शिकायत क्या करना..

LB MUSIC ENTERTAINMENT

Post a Comment

0 Comments