छोटी सी किशोरी मोरे अंगना में डोले हे लिरिक्स भजन: choti si kishori more angana me dole he lyrics

छोटी सी किशोरी मोरे अंगना में डोले हे

पैरों में पायलिया आ आ, पैरों में पायलिया वा के

छम छमा छम बोले हे, छोटी सी किशोरी....


मैंने वा से पूछी लाली, कहा तिहारो नाम हैं

मैंने वा से पूछी लाली, कहा तिहारो नाम है

मुस्कुरा के बोली वो तो हा हा

मुस्कुरा के बोली राधा रानी मेरो नाम है

छोटी सी किशोरी....


मैंने वा से पूछी लाली, कहां तिहारो गांव है

मैंने वा से पूछी लाली, कहां तिहारो गांव है

इठला के बोली ओ तो हा हा

इठला के बोली बरसाना मेरो गांव है

छोटी सी किशोरी....


मैने वा से पूछी लाली, कहां तेरो ससुराल है

मैंने वा से पूछी लाली, कहां तेरो ससुराल है

घूंघटे में बोली वो तो हा हा

घुंघटे में बोली नंद गांव में ससुराल है

छोटी सी किशोरी....


मैने वा से पूछी लाली, कौन तेरो भरतार है

मैने वा से पूछी लाली, कौन तेरो भरतार है

शर्मा के बोली वो तो हा हा

शरमा के बोली श्याम सुंदर भरतार है

छोटी सी किशोरी मेरे अंगना में डोले हे..

LB MUSIC ENTERTAINMENT

Post a Comment

0 Comments