आएगा जब रे बुलावा हरि का भजन लिरिक्स: Aayega Jab Re Bulawa Hari Ka Chod Ke Sab Kutch Jana Padega Lyrics

आएगा जब रे बुलावा हरी का

छोड़ के सब कुछ जाना पड़ेगा

नाम हरि का साथ जाएगा

और तू कुछ ना ले पायेगा

आएगा जब रे बुलावा हरी का..


राग द्वेष में हरि बिसरायो

भूल के इनको जनम गवायो

भूल के इनको जनम गवायो

आएगा जब रे बुलावा हरी का..


 सुमिरन हरि की सांची कमाई

झूठी जग की सब है सदाई

झूठी जग की सब है सदाई

आएगा जब रे बुलावा हरी का..


अर्जी कर तू हरि से ऐसी

भक्ति मिले मीरा के जैसी

आएगा जब रे बुलावा हरी का..


हाथ तेरे जीवन की बाज़ी

भक्ति से कर तू हरि को राजी

भक्ति से कर तू हरि को राजी

आएगा जब रे बुलावा हरी का..

LB MUSIC ENTERTAINMENT

Post a Comment

0 Comments