कोई कह दे सांवरिया से आया करें
आया करे मन भाया करे
कोई कह दे सांवरिया से आया करें..
आ ना सके तो सपनों में आके
सपनों में आके सपनों में आके
सावरी सूरतिया दिखाया करें
कोई कह दे सांवरिया से आया करें....
वृन्दावन की कुंज ग़लिन में
कुंज ग़लिन में हो कुंज ग़लिन में
रची रची वंशिया हो
रची रची वंशिया बजाया करें
कोई कह दे सांवरिया से आया करें....
कबहु हमरी सुधी मन लागे
सुधी मन लागे श्याम सुधी मन लागे
संग मोरे रास हो..
संग मोरे रास रचाया करें
कोई कह दे सांवरिया से आया करें....
0 Comments