सुख का दाता सबका साथी
शुभ का यह संदेश है
मां की गोद पिता का आश्रम
मेरा मध्य प्रदेश हैं....
विंध्याचल सा भाल नर्मदा
का जल जिसके पास है
यहां ज्ञान विज्ञान कला का
लिखा गया इतिहास हैं
उर्वर भूमि सदन वन रत्न
संपदा जहां अशेष है
स्वर सौरभ सुषमा से मंडित
मेरा मध्य प्रदेश....
शिप्रा में अमृत घट छलका
मिला कृष्ण को ज्ञान यहां
महाकाल को तिलक लगाने
मिला हमें वारदान यहां
कविता न्याय विरता गायन
सब कुछ यहां विशेष है
हृदय देश का हैं में इसका
मेरा मध्य प्रदेश हैं....
चम्बल की कल कल से गुंजित
कथा तान बलिदान की
खजुराहों में कथा कला की
चित्रकूट में राम की
भीम बैठ का आदि काल का
पत्थर पर अभिषेक हैं
अमृत कुण्ड अमर कंटक में
ऐसा मध्य प्रदेश हैं.....
सुख का दाता....

0 Comments