ये जीवन है दो दिन का मेला रहेगा लिरिक्स भजन: ye jiwan hai do din ka mela rahega safar tera antim akela rahega lyrics

ये जीवन है दो दिन का मेला रहेगा 

सफ़र तेरा अंतिम अकेला रहेगा....


हर इंसान के दो रूप दुनिया दुरंगी 

यहां पर किसी का ना कोई है संगी

हर इंसान के दो रूप दुनिया दुरंगी 

यहां पर किसी का ना कोई है संगी

मदारी तू जाएगा खेल रहेगा..2

सफ़र तेरा अंतिम अकेला रहेगा....


नादान करता है क्यों तू नादानी 

किया चोरी घूसखोरी और बेईमानी

नादान करता है क्यों तू नादानी 

किया चोरी घूसखोरी और बेईमानी

नहीं हाथ तेरे अंधेला रहेगा....2

सफ़र तेरा अंतिम अकेला रहेगा....


यहां भाई बंधु पिता और माता 

निभाएगा कोई नहीं तुझसे ना

यहां भाई बंधु पिता और माता 

निभाएगा कोई नहीं तुझसे ना

ना अनपढ़ गुरु ना तो चेला रहेगा...2

सफ़र तेरा अंतिम अकेला रहेगा....

LB MUSIC ENTERTAINMENT

Post a Comment

0 Comments