ना लौटेगा वापिस वो गुजरा जमाना लिरिक्स ग़ज़ल: Na Lautega Wapis Wo Gujra Jamana mere Aasuo Sikh lo muskurana lyrics

ना लौटेगा वापिस वो गुजरा जमाना

 मेरे आंसुओं सीख लो मुस्कुराना....


कभी टूट कर दिल दोबारा ना मिलते

गए टूट जो गुल कभी फ़िर ना खिलते 

भले हो बहारों का मौसम सुहाना

मेरे आंसुओं सीख लो मुस्कुराना...


इसी दर्दे दिल और जिगर में बसी थी

 ये सच है कभी वो तुम्हारी खुशी थी

जिसे समझा अपना वो निकली बेगाना

मेरे आंसुओं सीख लो मुस्कुराना....


मोहब्बत की राहों में पलके बिछाया

मगर तू था अनपढ़ उसे पढ़ ना पाया 

इसी से गया चूक तेरा निशाना

मेरे आंसुओं सीख लो मुस्कुराना...

LB MUSIC ENTERTAINMENT

Post a Comment

0 Comments