तेरा राम जी करेंगे बेड़ा पार
उदासी मन काहे को डरे
काहे को डरे रे काहे को डरे काहे को डरे
उदासी मन काहे को डरे
तेरा राम जी करेंगे बेड़ा पार...
काबू में मझधार उसी के
हाथों में पतवार उसी के
तेरी हार भी नहीं है तेरी हार
उदासी मन काहे को डरे
तेरा राम जी करेंगे बेड़ा पार....
नईया तेरी राम हवाले
लहर लहर हरि आप संभाले
हरि आप ही उठावे तेरा भार
उदासी मन काहे को डरे
तेरा राम जी करेंगे बेड़ा पार..
सहज किनारा मिल जाएगा
परम सहारा मिल जाएगा
डोरी सौंप के तू देख एक बार
उदासी मन काहे को डरे
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार
उदासी मन काहे को डरे....

0 Comments