तेरा राम जी करेंगे बेड़ा पार लिरिक्स भजन: tera ram ji karenge beda paar lyrics

तेरा राम जी करेंगे बेड़ा पार

उदासी मन काहे को डरे

काहे को डरे रे काहे को डरे काहे को डरे

उदासी मन काहे को डरे

 तेरा राम जी करेंगे बेड़ा पार...


काबू में मझधार उसी के

हाथों में पतवार उसी के

तेरी हार भी नहीं है तेरी हार

उदासी मन काहे को डरे

तेरा राम जी करेंगे बेड़ा पार....


नईया तेरी राम हवाले

लहर लहर हरि आप संभाले 

हरि आप ही उठावे तेरा भार

उदासी मन काहे को डरे

तेरा राम जी करेंगे बेड़ा पार..


सहज किनारा मिल जाएगा

परम सहारा मिल जाएगा

डोरी सौंप के तू देख एक बार

उदासी मन काहे को डरे

तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार

उदासी मन काहे को डरे....

LB MUSIC ENTERTAINMENT

Post a Comment

0 Comments