यहां लोग कहते जमाना बुरा है
ये दिल हर किसी से लगाना बुरा है..
मिले मान सम्मान इज्जत जहां ना
वहां भूल कर के भी जाना बुरा है
यहां लोग कहते जमाना बुरा है
ये दिल हर किसी से लगाना बुरा है...
अगर वार नजरों का दिल में न उतरे
तो समझ लीजिए कि निशाना बुरा है
यहां लोग कहते जमाना बुरा है
ये दिल हर किसी से लगाना बुरा है...
जगह दिल में तेरे लिए ना हम अनपढ़
तो ये मान लो की ठिकाना बुरा है
यहां लोग कहते जमाना बुरा है
ये दिल हर किसी से लगाना बुरा है...

0 Comments