ये दिल हर किसी से लगाना बुरा है लिरिक्स ग़ज़ल: Ye Dil Har Kisi se lagana Bura Hai lyrics

ये दिल हर किसी से लगाना बुरा है
यहां लोग कहते जमाना बुरा है
 ये दिल हर किसी से लगाना बुरा है..

मिले मान सम्मान इज्जत जहां ना 
वहां भूल कर के भी जाना बुरा है
यहां लोग कहते जमाना बुरा है
 ये दिल हर किसी से लगाना बुरा है...

अगर वार नजरों का दिल में न उतरे
तो समझ लीजिए कि निशाना बुरा है
यहां लोग कहते जमाना बुरा है
 ये दिल हर किसी से लगाना बुरा है...

जगह दिल में तेरे लिए ना हम अनपढ़ 
तो ये मान लो की ठिकाना बुरा है
यहां लोग कहते जमाना बुरा है
 ये दिल हर किसी से लगाना बुरा है...

Post a Comment

0 Comments