भोले नाथ से निराला कोई और नहीं लिरिक्स भजन: Bhole nath se nirala koi aur nahi lyrics

भोलेनाथ से निराला

गौरी नाथ से निराला

कोई और नहीं

कोई और नहीं कोई और नहीं

भोलेनाथ से निराला....


उनका डमरू डम डम बोले

अगम निगम के भेद खोले

ऐसा डमरू बजाने वाला

कोई और नहीं

भोलेनाथ से निराला कोई और नहीं....


 काया जब-जब करवट बदले

पाप चमकते अगले पिछले

अब मुझको बचाने वाला

कोई और नहीं

भोलेनाथ से निराला कोई और नहीं....


तुमने जग का कष्ट मिटाया

मुझको स्वामी क्यों बिसराया

ऐसा भक्तों का रखवाला

कोई और नहीं

भोलेनाथ से निराला कोई और नहीं..

LB MUSIC ENTERTAINMENT

Post a Comment

0 Comments