दया प्रभु की बड़ी है उन्हीं को याद करें लिरिक्स भजन: daya prabhu ki badi hai unhi ko yaad kare lyrics

दया प्रभु की बड़ी है उन्हीं को याद करें 

सास ये चन्द घड़ी हैं उन्हीं को याद करें.. 


न जाने कब तेरे जाने की खबर आ जाए 

न जाने कब तेरे जाने की खबर आ जाए 

सिरहाने मौत खड़ी है उन्हीं को याद करें 

सास ये चन्द घड़ी हैं उन्हीं को याद करें

दया प्रभु की बड़ी है उन्हीं को याद करें..


भरी जवानी में..आ..भरी जवानी में..आ..

भरी जवानी में करना है जो भी जल्दी करो 

भरी जवानी में करना है जो भी जल्दी करो 

कि फ़िर तो हाथ छड़ी है उन्हीं को याद करें 

सास ये चन्द घड़ी हैं उन्हीं को याद करें

दया प्रभु की बड़ी है उन्हीं को याद करें..


बीतता जाए..बीतता जाए..बीतता जाए.. 

बीतता जाए समय तेरा ज़रा ध्यान करे 

बीतता जाए समय तेरा ज़रा ध्यान करे 

हाथ की कहती घड़ी हैं उन्हीं को याद करो

सास ये चन्द घड़ी हैं उन्हीं को याद करें

दया प्रभु की बड़ी है उन्हीं को याद करें..

LB MUSIC ENTERTAINMENT

Post a Comment

0 Comments