कण कण में ओम समाया हैं लिरिक्स भजन: Kan kan me om samaya hai lyrics

कण कण में ओम समाया हैं 

प्रभु कैसी तुम्हारी माया हैं 

प्रभु कैसी तुम्हारी माया है 

कण कण में ओम समाया हैं 

प्रभु कैसी तुम्हारी माया है....


कभी गणपत में ओम कभी गौरा में ओम 

रिद्धि सिद्धि में ओम समाया हैं 

प्रभु कैसी तुम्हारी माया है 

कण कण में ओम समाया हैं 

प्रभु कैसी तुम्हारी माया है....


कभी ब्रह्मा में ओम कभी विष्णु में ओम 

कभी भोले में ओम समाया हैं 

प्रभु कैसी तुम्हारी माया है 

कण कण में ओम समाया हैं 

प्रभु कैसी तुम्हारी माया है....


कभी गंगा में ओम कभी यमुना में ओम 

कभी लहरों में ओम समाया हैं 

प्रभु कैसी तुम्हारी माया है 

कण कण में ओम समाया हैं 

प्रभु कैसी तुम्हारी माया है....


कभी राम में ओम कभी श्याम में ओम 

हनुमत में ओम समाया हैं 

प्रभु कैसी तुम्हारी माया है 

कण कण में ओम समाया हैं 

प्रभु कैसी तुम्हारी माया है....


कभी गीता में ओम कभी भगवत में ओम 

कभी वेदों में ओम समाया हैं 

प्रभु कैसी तुम्हारी माया है 

कण कण में ओम समाया हैं 

प्रभु कैसी तुम्हारी माया है....

LB MUSIC ENTERTAINMENT

 


Post a Comment

0 Comments