मुसीबत में शरीफों की
शराफत कम नहीं होती
करो सोने के सौ टुकड़े..2
तो क़ीमत कम नहीं होती
मुसीबत में शरीफों की शराफत कम नहीं होती..
पकाई जाती है जो रोटी
मेहनत की कमाई से
अगर बासी भी बच जाए..2
तो लज्जत कम नहीं होती
मुसीबत में शरीफों की शराफत कम नहीं होती..
समझ जाएंगे बच्चे भी अगर
कह दो सलीके से
फ़कत डपट ही देने से..2
शरारत काम नहीं होती
मुसीबत में शरीफों की शराफत कम नहीं होती..
अगर पाना है मंजिल तो
तुझे चलना जरूरी है
फ़कत कहते ही रहने से..2
ये दूरी कम नहीं होती
मुसीबत में शरीफों की शराफत कम नहीं होती..

0 Comments